संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), बुधवार को सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड कार्यालय बुढ़वल में डायरेक्टर पद को लेकर चुनाव कराया गया।
तहसील रामनगर में नायाब तहसीलदार के पद पर तैनात अभिषेक कुमार को यहां का निर्वाचन अधिकारी बनाया गया।
इस चुनाव में कुल चौदह डेलीगेट सदस्यों ने वोट किया जिसमें चुनाव निशान कार पर सुधा सिंह पत्नी उदय प्रताप सिंह निवासी कुंभरवा को कुल आठ वोट मिली जबकि विपक्षी प्रत्याशी चुनाव निशान शेर पर नकक्षेद सिंह पुत्र अभय दत्त सिंह निवासी तेलवारी को चार वोट मिली बाकी दो वोट अमान्य रही।
इस प्रकार चुनाव निशान कार को बहुमत मिलने पर विजयी घोषित किया गया।
चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए थाना इंचार्ज रत्नेश पांडेय अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।