रोडवेज की टक्कर से बुजुर्ग ने तोड़ा दम

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), कोतवाली रामनगर के अंतर्गत चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के पास बांदा-बहराइच राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया।

बहराइच की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने रोड पार कर रहे एक बुजुर्ग को रौंदते हुए चला गया जिसके कारण बुजुर्ग ने अपना दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कृपाराम उम्र करीब 70 वर्ष निवासी हाता रेती जनपद बहराइच किसी काम से गणेशपुर जा रहा था तभी सड़क पार करते समय बहराइच की तरफ से आ रही अनियंत्रित गति से अवध डिपो की बस ने टक्कर मार दी जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गयी। मौके से बस चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

रामनगर पुलिस के अनुसार बस चालक की तलाश की जा रही है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।