गाजीपुर;बहरियाबादा
संवाददाता; MD Aquib
एहतेशाम सिद्दीकी को मिला अकादमी अवार्ड।
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ द्वारा उर्दू भाषा साहित्य की विभिन्न विधाओं के उत्कृष्ट विद्वानों को पुरस्कार की श्रेणी में बाल साहित्य पर एहतेशाम सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र के साथ एक लाख रुपए के पुरुस्कार की स्वीकृति प्रदान हुई है।
श्री सिद्दीकी द्वारा बाल साहित्य की दो पुस्तको का लेखन जिसे शासन द्वारा प्रकाशित कराया गया था तथा बच्चो के शैक्षिक नैतिक विकास विषयक सेमिनारों का प्रायः आयोजन किया तथा पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित सेमिनारों में व्याख्यान प्रस्तुत करते रहते है।इस समाचार से क्षेत्र के विद्वानों द्वारा बधाई का तांता लगा हुआ है मुख्य रूप से अजय सहाय,अब्दुल वाजिद,दुलारे लाल , ऐनुल हक एडवोकेट, गुलाम साबिर खां तथा प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक आदि मौजूद रहे।