डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा (दर्जा प्राप्त मंत्री) का रसड़ा में हुआ स्वागत एवं सम्मान
ललित कला अकादमी के अध्यक्ष और काशी विद्यापीठ वाराणसी के प्रोफेसर एवं संस्कार भारती राष्ट्रीय चित्रकला के संयोजक और वर्तमान दर्जा प्राप्त मंत्री माननीय डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा का आगमन बलिया में हुआ। गाजीपुर के रास्ते सरदासपुर गांव में उनका माल्र्यापण एवं स्वागत डॉ० आदित्य कुमार अंशु, सुनील सरदासपुरी, उमाकान्त शर्मा, मारकन्डेय शर्मा,अश्वनी शर्मा आदि गाँव के लोगों ने किया। तत्पश्चात उनका इंटरव्यू मीडिया कर्मियो ने लिया तथा उनके आने का उद्देश्य जाना। उसके बाद मंत्री जी का कार्यक्रम वैदेही मेरेज हाल रसड़ा में हरिओम श्रीवास्तव के संयोजकत्व में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश सिंह (सेक्टर संयोजक रसड़ा) तथा संचालन डॉ० आदित्य कुमार अंशु ने किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री जनार्दन राजभर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) एवं मंत्री के बड़े भाई श्री नागेन्द्र विश्वकर्मा थे। मंत्री जी को माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कि वक्ताओं में श्री वेदप्रकाश सिंह (निर्वतमान भाजपा मंडल अध्यक्ष), आलोक सिंह, उदय सिंह (भाजपा मंडल उपाध्यक्ष), हर्ष सिंह, नरेन्द्र शर्मा, संदीप सोनी (मंडल अध्यक्ष रसड़ा) विजय राम अध्यापक, शिवप्रकाश मिश्र अध्यापक, नरेन्द्र कुमार यादव अध्यापक, हरिओम श्रीवास्तव (भाजपा युवा मोर्चा निवर्तमान उपाध्यक्ष) जितू सिंह (सोशल मीडिया भाजपा) हिमांशु सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि में घूम-घूम कर युवाओं में कला के प्रति उत्साह जगा रहा हूँ। अभी मेरा बलिया में दो जगह और कार्यक्रम है। उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास बनने वाले कारिडोर में 101 मूर्तियों के स्केच तैयार करने के लिए म०प्र० सरकार ने चयनित किया है। अध्यक्षीय सम्बोधन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई।