राजधानी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल

POLITICS

प्रतापगढ़।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️

अतुल कुमार यादव 

राजधानी एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल­

राजधानी और जन साधारण एक्सप्रेस मां बेल्हा देवी जंक्शन से होकर तो गुजरती है किंतु यहां इनका ठहराव नहीं होता है, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। समस्या को देखते हुए लोकसभा से सांसद डॉ एसपी सिंह पटेल रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस और जनसाधारण एक्सप्रेस के मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर ठहराव किए जाने के संबंध में पत्र सौंपा। इसके अलावा प्रतापगढ़ जंक्शन पर सुविधाएं और जंक्शन पर यात्रियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में बात की। कहा कि जंक्शन पर खारा पानी की सप्लाई होती है। ऐसे में रेल यात्री विवश होकर आरओ का पानी खरीद कर पीते हैं। इसके अलावा एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए एक्सीलेटर की व्यवस्था न होने से यात्रियों को आए दिन दिखते हो रही है। इंडिकेटर की सुविधा न होने से भी यात्रियों को दिक्कत हो रही हैं। फतनपुर के शिलौंधी की जयराजी को एरिया और वरिष्ठ नागरिक का लाभ न मिलने की समस्या को भी रेल मंत्री से साझा किया साथ ही साथ बताया कि एक से दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए स्वचलित सीढ़ी की व्यवस्था न होने कारण बुजुर्गों के साथ दिव्यागों को होती है परेशानी।

National Khabar 9

9415860759