संवाददाता : रिंकू सिंह
मऊः जनपद में आधुनिक चिकित्सा के जन्मदाता के रुप में डॉ संजय सिंह को लखनऊ में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सम्मानित किया। शनिवार को आयोजित सम्मेलन में स्वास्थ के क्षे. में अति पिछड़े मऊ जनपद में पहले आईसीयू निर्माण के साथ एनआईसीयू, सीसीयू, ब्लड बैंड के साथ ही पूर्वांचल के अत्याधुनिक कैथ लैब की स्थापना के लिए का श्रेय डॉ सिंह को प्राप्त है। डॉ सिंह के नेतृत्व में शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा 850 से अधिक सीएमई का आयोजन कर हजारों ग्रामीण चिकित्सकों को आधुनिक चिकित्सा पद्वति से प्रशिक्षित करने के बीच 4200 सौ से अधिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजित कर लगभग छह लाख लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जॉंच, दवा वितरण करने के साथ स्वास्थ्य की दिशा में जागरुक किया गया है। इसके साथ यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य आदित्यनाथ योगी जी की प्रेरणा व मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी की तत्परता से पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर जी के पैतृक गांव में उनके द्वारा निर्मित, 42 वर्ष से बंद, जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट इब्राहिमपट्टी बलिया का संचालन अक्टूबर 2022 से डॉ सिंह के निदेशन में किया जा रहा है। गत 20 वर्षों में अप्रतिम चिकित्सकीय योगदान के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डॉ संजय सिंह को सम्मानित किया।