अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली में सम्मानित किए गए डॉ. डी.डी. सिंह

HEALTH

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली के छः दिवसीय सीएमई कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए डॉ. डी.डी. सिंह को सम्मानित किया गया। इस सीएमई कार्यक्रम में पूरे देश से 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया था, जिसमें आजमगढ़ से डॉ. डी.डी. सिंह थे। सीएमई के बारे में बताते हुए डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान में जाकर ज्ञानार्जन का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व का विषय है। इससे जो लाभ मुझे मिला है, उसका लाभ पूरे समाज को अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. सरिता विलास ओहोल, डॉ. मीरा भोजनानी, डॉ. शेखर उइके, डॉ. सरिता भूतड़ा, डॉ. प्रशांत गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।