नदी के कटान से यूपी सीमा में गई जमीन उत्तराखंड के दर्जनों गरीब किसानों को मिली वापस

Breaking

उत्तराखंड….. 

लगभग 40 वर्ष पहले नदी के कटान से यूपी सीमा में गई जमीन उत्तराखंड के दर्जनों गरीब किसानों को मिली वापस

स्थान – खटीमा उधम सिंह नगर

संवाददाता=उत्तराखंड ब्यूरो,, ईश्वर सिंह 

जनपद ऊधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के जादवपुर तथा सुनपहर गांव में उत्तराखंड और यूपी की सीमा पर बहने वाली प्रवीन नदी यूपी और उत्तराखंड का बंटवारा भी करती है। आपको बता दें कि लगभग 40 वर्ष पहले प्रवीन नदी बाढ़ में कटान के कारण उत्तराखंड सीमा के अंदर घूम गई थी, जिसके कारण उत्तराखंड के जादवपुर, सुनपहर गांव के दर्जनों गरीब किसानों की जमीन काट कर दरोगा फार्म और भगतनिया फार्म यूपी निवासी बलविंदर सिंह तथा हरपाल सिंह के कब्जे में चली गई, जिस कारण उत्तराखंड के दर्जनों गरीब किसान दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर हो गए।

वहीं इस इस मामले में जमीन वापस दिलाने और नदी का रुख सीधा कराने हेतु खटीमा उप जिला अधिकारी से भी गुहार लगाई गई। तत्पश्चात इस मामले में कंचनपुरी मझोला सहकारी समिति के चेयरमैन तथा वरिष्ठ समाजसेवी जसविंदर सिंह बाजवा उर्फ पप्पू के लगभग 4 माह के अथक प्रयास और सूझबूझ से और ग्रामीणों से आर्थिक सहयोग लेकर नदी के रूख को पूर्व की तरह सीधा कराया गया और आपसी रजामंदी से दर्जनों थारू तथा सिख समाज के गरीब किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई गई।

वहीं 40 वर्ष बाद अपनी जमीन वापस पाकर थारू और सिक्ख समाज के दर्जनों गरीब किसानों के चेहरे खिल उठे तथा उन्होंने यूपी निवासी हरपाल सिंह, बलविंदर सिंह तथा चेयरमैन जसविंदर सिंह बाजवा उर्फ पप्पू का हृदय से आभार व्यक्त किया है। वहीं चेयरमैन जसविंदर सिंह बाजवा ने बताया कि लगभग चार माह के अथक प्रयास से समझा बुझाकर, आपसी सहयोग से नदी का रुख सीधा कराकर उत्तराखंड के गरीब किसानों को जमीन वापस कराने में बड़ी सफलता मिली है, जिससे सभी लोग काफी खुश हैं।

वहीं ग्रामीण गुरमेज सिंह भिन्डर ने अपनी जमीन वापस पाकर खुशी का इजहार किया साथ ही हरपाल सिंह, बलविंदर सिंह तथा चेयरमैन जसविंदर सिंह बाजवा का हृदय से आभार व्यक्त किया। इसमें महादेव करण सिंह, ज्ञान सिंह, गुरमेज सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदेव सिंह, गुरबख्श सिंह सुच्चा सिंह अमरजीत सिंह और रूप सिंह व अन्य किसानों को उनकी जमीन खतौनी के अनुसार दे दिया गया है।।