स्नातक मतदाताओं के घर घर जाकर किया भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में प्रचार प्रसार

Breaking

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

रिसिया-बहराइच| स्नातक एमएलसी निर्वाचन के चुनाव प्रचार के लिए जिला पंचायत प्रतिनिधि कुंवर करणवीर सिंह ने मटेरा विधानसभा के स्नातक मतदाताओं के घर घर जाकर किया भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में प्रचार प्रसार कर समर्थन देने की अपील की। श्री सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत पटना घुसियारी से करते हुए रायपुर कबुला, खैरी दिकौली, रिसिया बाजार, बंगला चक, भौखारा, मटेरा बाजार, परसा खरगमन, लीलापारा,भवानियापुर रामगढ़ी, बडगांवा,शंकरपुर चौराहा, नवाबगंज बाजार से होते हुए मंडल कोषाध्यक्ष भाजपा हर्षित सिंह के आवास पर संपर्क अभियान संपन्न किया। इस दौरान उन्होंने राघवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह,अमित त्रिवेदी, संजय वर्मा, प्रमोद सिंह,रमाशंकर सिंह, परमानंद सिंह,भृगुराम तिवारी, अरविंद कुमार,अतुल वर्मा, डा. राजू निगम, आशीष सिंह, अरविंद साहू, समर्थ मित्तल, संदीप वैश्य, अशोक चौहान, शिव शरण श्रीवास्तव, अमोल मोदनवाल, सत्यपाल सिंह, खेमराज शर्मा, विश्वनाथ श्रीवास्तव से मुलाकात करते हुए समर्थन और वोट मांगा।