डीएम शिव सहाय अवस्थी ने आफिसर्स क्लब का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाकर पार्क बनाने का आदेश

Social स्थानीय समाचार

प्रतापगढ़।

✍️✍️✍️✍️✍️

अतुल कुमार यादव 

डीएम शिव सहाय अवस्थी ने आफिसर्स क्लब का किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाकर पार्क बनाने का आदेश

डीएम शिव सहाय अवस्थी और एडीएम (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति ने बुधवार को बस अड्डे के बगल स्थित आफिसर्स क्लब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रोडवेज डिपो द्वारा आफिसर्स क्लब पर अतिक्रमण कर लिया गया है और एक कमरे में निष्प्रयोज्य वस्तुओं को भरा गया था। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मौके पर ही निर्देश दिए कि कमरे को तत्काल खाली कराया जाए और नगर पालिका परिषद बेल्हा द्वारा वहां पर एक पार्क विकसित किया जाए। इससे न केवल आफिसर्स क्लब की मूल स्थिति बहाल होगी, बल्कि यात्रियों को भी एक सुविधाजनक और सुंदर स्थल मिलेगा। निरीक्षण के दौरान डीएफओ जगदम्बिका प्रसाद और एआरएम रोडवेज भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और आफिसर्स क्लब की स्थिति में सुधार किया जाएगा। आफिसर्स क्लब न केवल अधिकारियों के लिए एक सुविधाजनक स्थल है, बल्कि यह शहर के विकास और सुंदरता में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। न्यायप्रिय जिलाधिकारी शिव सहाय आवश्यक निर्देश से यह उम्मीद है कि आफिसर्स क्लब की स्थिति में सुधार होगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। 

National Khabar 9 

9415860759