प्रतापगढ़
✍️✍️✍️✍️✍️
अतुल कुमार यादव
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने राजकीय जिला पुस्तकालय का किया निरीक्षण, छात्र छात्राओं को दिए सफलता के मंत्र
प्रतापगढ़।
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने राजकीय जिला पुस्तकालय का निरीक्षण कर पाठको को प्रदत्त सुविधाओं की ली जानकारी। जिलाधिकारी ने लगभग आधे घंटे तक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उनको सफलता के मंत्र दिए। डीएम ने छात्र-छात्राओं को बताया कि एक समय में एक ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करे, अंग्रेजी के समाचार पत्रों में द हिन्दू और इंडियन एक्सप्रेस तथा हिंदी के समाचार पत्रों में अन्य समाचार पत्रों के साथ दैनिक भास्कर (नेशनल एडिसन) का भी अध्ययन करें। बेसिक तैयारी के लिए हाई स्कूल/इंटरमीडिएट की एन०सी०ई०आर०टी० की किताबों का अध्ययन करे एवं एकाग्रता के साथ पढना लिखना सुनना तथा ग्रुप डिस्कस करना शुरू करें, सिलेबस याद करे तथा विगत वर्षों के साल्व्ड पेपर हल करे, इससे सफलता आवश्य मिलेगी। डीएम ने राजकीय जिला पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट दिखे, परन्तु पुस्तकालय को और अधिक जनोपयोगी बनाने हेतु उनके द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा एवं पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय जिला पुस्तकालय नसरत अली को भारतीय न्याय संहिता, दर्शनशात्र, प्रतियोगी परीक्षाओ (फ्रंटलाइन पत्रिका) की और अधिक पुस्तको को मगाने के निर्देश दिये गये। पुरानी पुस्तको की बाईनडिंग, पुरानी आलमारियो के स्थान पर नई आलमारियो का क्रय तथा भवन के यथाआवश्यक मरम्मत के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पुस्तकालयाध्यक्ष सहित सभी कर्मचारी व पुस्तकालय में नियमित अध्यनरत सभी छात्र-छात्राए रहे उपस्थित।
National Khabar 9
9415860759