गाजीपुर
DM साहब एक नजर इधर भी! करंडा ब्लॉक के सुआपुर में मनरेगा के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, रात में जेसीबी से खुदाई –दिन में मजदूरों की फर्जी हाजिरी!
गाजीपुर। करंडा विकास खंड के अंतर्गत सुआपुर ग्राम सभा में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक गौशाला के समीप चल रही पोखरी खुदाई का कार्य पिछले तीन-चार दिनों से रात में जेसीबी मशीन द्वारा कराया जा रहा है, जबकि ऑनलाइन मास्टर रोल में उसी कार्य पर ग्रामीण मजदूरों की हाजिरी दर्ज की जा रही है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 2 जुलाई को इस कार्य पर करीब 70 मजदूरों की उपस्थिति दिखाई गई है, जबकि मौके पर कहीं भी मानव श्रम का नामोनिशान नहीं है। पूरी खुदाई मशीन से करा दी गई है। जिससे मनरेगा के उद्देश्यों और नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की गड़बड़ी से न सिर्फ मजदूरों का हक मारा जा रहा है बल्कि सरकारी धन की भी बंदरबांट हो रही है। अब देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारी इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाते हैं। प्रकरण के संबंध में ग्राम प्रधान से दो बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नहीं लग रहा था वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी अवनीश कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में चोचकपुर क्लस्टर में स्थानान्तरण हुआ है जिसमें सुआपुर, मेहरौली, भवानीपुर उर्फ तिवारीपुर ग्राम पंचायत आता है आपके द्वारा साक्ष्य के रूप में दावा किया जा रहा है तो मेरे द्वारा जांच करके मास्टरोंल जीरो कर दिया जाएगा।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी करंडा के सीयूजी नंबर 9454465251 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। प्रश्न यह उठता है — क्या इस फर्जीवाड़े की जांच होकर कार्रवाई की जाएगी या यह भ्रष्टाचार भी फाइलों में दबा दिया जाएगा?