डीएम ने EVM में बटन दबाकर वीवीपैट में देखी मतदान की शुचिता.. भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन से होने वाले मतदान पर किसी प्रकार के उठने वाले आरोप प्रत्यारोप को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले एक माह से इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मतदाता  यहाँ आकर आकर ईवीएम में मतदान कर उसकी सुचिता को देख रहे हैं। इसी को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने ईवीएम को परखा।लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों पर ईवीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां पर आकर मतदाता वोट डालकर प्रशिक्षण ले रहे हैं और अपने पसंदीदा चेहरे को वोट देकर वीवी पैट के माध्यम से इसकी सत्यता को देख रहे हैं।

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार की मौजूदगी में जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर चल रहे इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केंद्र पर भाजपा कांग्रेस सपा और बसपा दलों के प्रतिनिधियों ने आकर वोट डाला और वीवी पैट के माध्यम से डाले हुए वोट की सत्यता को परखा। जिस पर सभी प्रतिनिधि संतुष्ट दिखे।

जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने अवगत कराते हुए कहा कि सभी तहसील मुख्यालयों पर इसी प्रकार इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग वोट डालने की प्रक्रिया को समझें और उसकी सत्यता को देखें। इस मौके पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील पांडेय, एसडीएम विजय द्विवेदी समेत कई अधिकारी और निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।