डीएम व एसपी ने जलाभिषेक कर महादेवा क्षेत्र का किया भ्रमण

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: जनपद के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा को पर्यटन से जोड़ने के लिए बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने लोधेश्वर महादेव का पूजन कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। डीएम व एसपी ने तालाब क्षेत्र से लगाकर मंदिर परिसर सहित आसपास निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मेला क्षेत्र में अवैध कब्जे की भूमि को चिन्हित करने व महादेवा के विकास से संबंधित कार्य योजना बनाये जाने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।