थाना दशाश्वमेध के दीवान रवि प्रकाश ने किया सराहनीय कार्य खोए हुए बच्चे को एक घंटे में परिजनों को सौंपा

EXCLUSIVE

संवाददाता : सलीम जावेद
वाराणसी : जिस वर्दी पर आज कल लोग दाग लगाने में लगे है तो वहीं दूसरी तरफ थाना दशाश्वमेध के दीवान जी जिनका नाम रवि प्रकाश है, वो इस वर्दी की हमेशा लाज बड़ा देते है, मामला थाना दशाश्वमेध का सुबह करीब 10 बजे जामिया रहमानिया रेवड़ी तालाब मदरसे की छुट्टी और मदरसे की लापरवाही से एक बच्चा खो गया और भटक कर गोदौलिया चौराहा आ गया, जिसकी नजर थाना दशाश्वमेध के दीवान रवि प्रकाश जी की पड़ी और थाने ला कर उसे चुप कराया और आश्वाशन दिया जल्द से जल्द घर वालो को ढूंढ लेंगे,वहीं संपर्क में सूत्रों से पता चला तो ये लड़का रेवड़ी तालाब का निकला और परिजनों से बात हुई, और सही सलामत बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया,परिजन भावुक हुए और रवि प्रकाश जी को आशीर्वाद देने लगे और दुआएं देने लगे