रामनगर बाराबंकी: सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में होने वाले महादेव मेला महोत्सव का शुभारंभ आज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा विश्व कल्याण द्वारा पर अपराह्न ग्यारह बजे फीता काटकर किया गया।
विश्व कल्याण द्वार से मंदिर स्थल तक बैंड बाजे की धुन के बीच लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंच कर जिलाधिकारी ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन कर लोक कल्याण की कामना की।
मेला मैदान में लगे विभिन्न प्रदर्शनियों के स्टालों पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा विभिन्न उत्पादों की लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।सांस्कृतिक पंडाल में कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। प्रशांत बाल विद्या मंदिर की विद्यार्थियों ने “हे शारदे मां हे शारदे मां ,अज्ञानता से हमें तार दे मां” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। यूनियन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत “शोभा अपरंपार है खुशियों की भरमार है” प्रस्तुत किया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय सूरतगंज के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत “सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर ना हम पर डालो” पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। जय मां सरस्वती विद्यालय मधवा जलालपुर , कस्तूरबा गांधी विद्यालय गणेशपुर, कांति सिंह महाविद्यालय अमराई गांव भुंड, परमेश्वर इंटर कॉलेज छेदा,बीआरजी इंटर कालेज सूरतगंज, के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.आलोक शुक्ला ने किया।
इस पावन अवसर पर विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,पूर्व विधायक शिवकरन सिंह, सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयारण ,कुंवर आशीष सिंह,भाजपा नेत्री अलका मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ,पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह,उपाधिकारी नागेंद्र पांडे, तहसीलदार सविता भारती, बीडीओ सूरतगंज प्रीती वर्मा, जिला पंचायत सदस्य डब्बू सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार वर्मा पप्पू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला, रामनगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडे, कमलेश शुक्ला,सूरतगंज मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा, सिरौली मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित अवस्थी ,प्रधान मथुरा भूलन अवस्थी, उमेश मिश्रा प्रधान,सतीश शुक्ला एडवोकेट, प्रद्युम्न बाजपेई एडवोकेट, जी.के. शुक्ला एडवोकेट ,पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश अवस्थी, पिंकू,दयाशंकर तिवारी, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकार हर्षित सिंह चौहान ,प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडे चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महादेव के विकास के लिए सहयोग करें स्थानीय लोग: डी.एम.
एमएलसी व पूर्व विधायक ने महादेवा के विकास के लिए स्थानीय लोगों से की सहयोग की अपील
महादेवा महोत्सव उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्थानीय लोगों से महादेवा के विकास व कारीडोर निर्माण हेतु स्थानीय लोगों से खुले मन से सहयोग करने के लिए अपील की । जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय लोग इस विकास में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे महादेवा के विकास की गाथा लिखी जा सके। विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने भी कॉरिडोर निर्माण हेतु सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि समाज हित में कड़वे घूंट पीकर भी लोगों को आगे आना चाहिए। पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने मेला मैदान में महोत्सव के आयोजन कराये जाने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित मेला समिति के प्रयासों की सराहना की तथा लोगों से मुख्यमंत्री की मंशानुरूप महादेवा के विकास में सहयोग करने की अपील की ।
राजनीतिक मंच बन गया महादेवा महोत्सव का मंच
महोत्सव मंच से अंगद सिंह ने आगामी चुनाव में भाजपा को जिताने की लोगों से की अपील
लोधेश्वर महादेवा के मेला मैदान में आयोजित महादेवा महोत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य बाराबंकी जनपद से सत्ताधारी दल भाजपा से विधान परिषद सदस्य स्थानीय निकाय अंगद सिंह उपस्थित जन समुदाय में सरकार की नीतियों का बखान कर रहे थे। बखान करते-करते अपने लंबे भाषण के दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उपस्थित जन समुदाय से 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील कर डाली। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से मोदी सरकार बनाने की भी लोगों से अपील की ।मंच पर उपस्थित जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ,अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ,उप जिलाधिकारी नागेंद्र कुमार पांडे सहित तमाम आला अधिकारी महोत्सव के मंच पर एमएलसी की इस अपील पर आवक रह गए। महोत्सव स्थल पर उपस्थित प्रबुद्ध जनों में अंगद सिंह की अपील से तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो हो गया। कई प्रबुद्ध जनों ने यहां तक कहा कि यह लोधेश्वर का सांस्कृतिक कार्यक्रम है जो सरकार द्वारा महोत्सव कराया जाता है ,ऐसे अवसरों पर राजनीतिक दलों को अपनी राजनीतिक रोटी नहीं सेंकनी चाहिए।
भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विश्व किया गया प्रमाण पत्र
महादेवा मेला महोत्सव की मंच पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार पांडे, विधान परिषद सदस्य स्थानीय निकाय अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई तथा एनआरएलएम के तहत उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया गया ।100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले मनरेगा मजदूरों को भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा हॉट कुक्ड योजना के तहत नौनिहालों को बर्तन वितरित किए गए ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज प्रीती वर्मा तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।