भारतीय ईसाई मंच की जिलास्तरीय बैठक हुई संपन्न

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

उत्तराखंड

ब्यूरो चीफ ईश्वर सिंह 

बीते दिन 26/09/2022 को भारतीय ईसाई मंच की एक बैठक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में संपन्न हुई | बैठक में उत्तराखंड के 13 जनपदों के बिशप रेवरेंड एवं पास्टरों ने भाग लिया |इस अवसर पर भारतीय ईसाई मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ आर्थर कोकर मुख्य अतिथि उपस्थित थे | विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर सैमुअल मसीह राष्ट्रीय प्रभारी भारतीय ईसाई मंच भी उपस्थित थे| सभा में भारतीय ईसाई मंच को उत्तराखंड में स्थापित करना एवं ईसाई समाज की मूलभूत समस्याओं पर गहन चिंतन एवं विचार विमर्श किया गया भारतीय ईसाई मंच द्वारा गहन चिंतन के बाद ईसाई समाज के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि भारतीय ईसाई मंच को उत्तराखंड में भी लाया जाए जिसकी घोषणा राष्ट्रीय संयोजक डॉ कोकर जी द्वारा विशप ए. के . पाराशर जी को उत्तराखंड का प्रदेश संयोजक घोषित किया गया|इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बिशप रूपलाल प्रचारक, पास्टर अभिलाख सिंह, पास्टर जितेंद्र कुमार, पास्टर शेर सिंह, पास्टर जेम्स, उत्तराखंड से रेवरेंड आर स्टीफन दियाली , पास्टर शेर सिंह साही, पास्टर संदीप पाल, पास्टर विजयपाल तगानी ,पास्टर राजकुमार पास्टर, बिशप संतोष सिंह, बिशप राजेश मेंशल पास्टर मोती सिंह बैठक में उपस्थित रहे| नवनियुक्त प्रदेश संयोजक बिशप ए.के. पाराशर ने भारतीय ईसाई मंच उत्तराखंड द्वारा सभी प्रदेश से आए सभी ईसाई समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि ईसाई समाज की समस्याओं का निराकरण के लिए शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार से मुलाकात करेगा और समाज की समस्याओं को सरकार के सज्ञान में लाया जायेगा |