आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)
गाजीपुर। दिलदारनगर क्षेत्र के उसिया मिनी स्टेडियम मे कमसारोबार फुटबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का पहला लीग मैच मिर्चा बनाम महेंन के बीच खेला गया। महेंन ने मिर्चा की टीम को चार-दो से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। वही इस मैच के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश फुटबॉल संघ अपर सचिव मोहम्मद शाहिद ने फिता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कर ग्राउंड में खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए हौसला अफजाई की उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के भावना के साथ फुटबॉल मैच खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सेवराई एसडीएम संजय यादव पूर्व डीजीपी वजीर अंसारी, जिला पंचायत प्रतिनिधि बाबर खान,अशोक कुमार अंशु, खालिद अमीर परवेज खान अकबर खान सोहेल खान राजू तौसीफ सगीर खान तुफैल खान साजिद खान पूर्व खिलाड़ी फिरोज खान बहुवरा प्रधान इरफान खान, मिर्चा भोलू प्रधान, चित्रकोनी समसुलहोदा प्रधान, देवईथा गयासुद्दीन प्रधान,जबुरना सरफराज प्रधान के अलावा अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।