विवादित बीडीओ श्रुति शर्मा ग्राम विकास विभाग लखनऊ से की गई संबद्ध , सदर और मांधाता ब्लॉक में खुशी की लहर

Breaking स्थानीय समाचार

प्रतापगढ़।

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

अतुल कुमार यादव 

 

विवादित बीडीओ श्रुति शर्मा ग्राम विकास विभाग लखनऊ से की गई संबद्ध , सदर और मांधाता ब्लॉक में खुशी की लहर

 

आखिर क्या होगा बीडीओ साहिबा के दलाल, मठाधीशों का जो सूर्योदय के पूर्व से लेकर मध्य रात्रि तक चेंबर से उनके आवास पर लगाते थे लाइन।

 

प्रतापगढ़।

विवादों से घिरी बीडीओ सदर को आयुक्त ग्राम में विकास विभाग लखनऊ से अटैच किया गया है। यह आदेश गुरुवार की देर शाम में आया। बता दे कि सदर ब्लॉक में तैनात खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा पर ग्राम प्रधानों और सचिवों से वसूली एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगा था जिसे लेकर सदर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह की अगुवाई में प्रधानों ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, ग्राम्य विकास विभाग के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती डीएम शिव सहाय अवस्थी से मिलकर की थी लिखित शिकायत जांच चल रही थी गुरुवार को उन पर कार्रवाई होने का पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगा जिसमें यह था कि लखनऊ से संबद्ध किया गया है। दो माह पूर्व सदर ब्लॉक में तैनाती मिली थी वही बताते चले की बीते वर्ष में खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा को मांधाता ब्लॉक की कमान मिली थी जहां पर आते ही अपने तानाशाही रवैया से ग्राम प्रधान सचिव एवं ब्लॉक प्रमुख हुआ प्रतिनिधि पर हावी होने लगी थी जिसको लेकर विवाद बढ़ गया और बीडीओ साहिबा ने ब्लॉक प्रमुख मांधाता इसरार अहमद उनके भाई प्रतिनिधि अशफाक अहमद सहित अन्य पर दर्ज करवाया था मुकदमा। जिले में सर्वाधिक विवादों से घिरे रहने वाली खंड विकास अधिकारी सुर्खियों में बनी रही श्रुति शर्मा विवादित घेरे में रहने के कारण जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने श्रुति शर्मा को मांधाता से हटाकर सदर ब्लॉक में की थी तैनाती साथ ही साथ बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक की भी दी थी जिम्मेदारी। सदर ब्लॉक पहुंचते ही दो माह के भीतर तानाशाही रवैया से कमीशन को लेकर बीडीओ साहिबा पर उत्पीड़न एवं जबरन जांच करने का लगा था आरोप, जिसको लेकर सदर ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह समेत सचिव ने की थी लिखित शिकायत। फिलहाल बता दे की डीएम का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई ऐसा पत्र नहीं मिला है। शासन के आदेश का अनुपालन कराया जाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के साथ सदर ब्लॉक के प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों की भी हुई तस्वीर वायरल। शासन के आदेश की छाया प्रति भी सोशल मीडिया पर प्रसारित है जिसमें बीडीओ साहिबा को लखनऊ संबद्ध किया गया है, जिसको लेकर सदर ब्लाक के प्रतिनिधियों और सचिवों में खुशी की लहर देखने को मिली है। बीडीओ साहिबा के ट्रांसफर पर सदर ब्लाक का  प्रधान संघ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पर पड़ा भारी  देर शाम से लोगों में बना चर्चा का विषय। वहीं चर्चा यह भी है कि बीडीओ साहिबा अपने नमूनों के दम पर देर शाम से अधिकारियों  से मुलाकात कर ट्रांसफर रुकवाने में लगी है

Oplus_16908288

 

National Khabar 9 

 

9415860759