रसड़ा ब्लॉक के कोप गांव में रास्ते को लेकर विवाद, प्रधान और ग्रामीण आमने–सामने

Breaking स्थानीय समाचार

रसड़ा ब्लॉक के कोप गांव में रास्ते को लेकर विवाद, प्रधान और ग्रामीण आमने–सामने

बलिया जनपद के रसड़ा विकासखंड क्षेत्र के कोप गांव में रास्ते के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान पर जबरन कब्जे का आरोप लगा है।

ग्रामसभा कोप के निवासी बुद्धिराज मौर्य ने रसड़ा उपजिलाअधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनकी निजी जमीन अराजी नंबर 497 व 498 पर ग्राम प्रधान की ओर से जबरन रास्ता बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि राजस्व अभिलेखों में इस अराजी पर किसी रास्ते का जिक्र नहीं है।

बुद्धिराज मौर्य ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान, थाना प्रभारी और तहसील प्रशासन के अधिकारी बिना किसी कानूनी नोटिस और दस्तावेज के, दबंगई दिखाते हुए जबरन मिट्टी डालकर रास्ता बनवा रहे हैं। पीड़ित ने उपजिलाअधिकारी रसड़ा से लिखित रूप में गुहार लगाई है कि उनकी जमीन पर हो रहे कब्जे को रोका जाए।

वहीं इस विषय में जब ग्राम प्रधान से बातचीत की गई तो उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया। प्रधान का कहना है कि यह रास्ता कोई नया निर्माण नहीं बल्कि उच्च प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने वाला पारंपरिक मार्ग है। ग्रामीणों की सहमति से मनरेगा योजना के तहत इस पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रधान का आरोप है कि कुछ लोग व्यक्तिगत कारणों से इस सार्वजनिक कार्य में बाधा डाल रहे हैं।

अब देखना होगा कि प्रशासन पीड़ित की शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है और इस रास्ते विवाद का समाधान किस तरह निकलता है।