संवाददाता उग्रसेन सिंह
गाजीपुर
गाजीपुर सैदपुर क्षेत्र की शादी-भादी गांव निवासी एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह की माता का हाल ही में निधन हो गया उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की दौड़ लहर गई
आज गांव स्थित आवास के बगल में उनके होटल पर आयोजित तेरहवीं ( ब्रह्म भोज) कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि, तथा सामाजिक कार्यकर्ता व ग्रामीण अंचल के प्रतिष्ठित व्यक्ति पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी
स्वर्गीय माताजी धर्म परायण व मिलनसार स्वभाव की थी उनके निधन से पूरा परिवार शो का कुल है यही गांव एवं क्षेत्र वासियों ने उसे अपूर्णिय छतिबताया है