नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष तथा शीतल पेयजल प्याऊ का पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ने किया लोकार्पण

स्थानीय समाचार

गाजीपुर 

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी मण्डल ब्यूरो वाराणसी 

 

नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष तथा शीतल पेयजल प्याऊ का पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ने किया लोकार्पण

 

 

 

गाजीपुर। नंदगंज थाना परिसर में नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष तथा शीतल पेयजल प्याऊ लोकार्पण पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,अखिलेश कुमार चौरसिया के कर कमलों द्वारा एसपी ओमवीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। लोकार्पण के अवसर पर थाने पर आए हुए संभ्रांत नागरीकगणो से पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा संवाद भी किया गया। लोकार्पण के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डीआईजी द्वारा बताया गया कि नए थानाध्यक्ष कक्ष के निर्माण से थाने पर आने वाले फरियादियों को बैठने में सहूलियत होगी तथा वे अपनी बात आराम से बता पाएंगे तथा प्याऊ के लगने इस गर्मी में आने वाले फरियादियों को पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध होगा।

पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा लोगो से अपील की गई कि अपने थाना क्षेत्र में होने वाली किसी भी अवैध गतिविधि के बारे में थाने पर सूचित करें।इसके बाद डीआईजी द्वारा साइबर फ्राड तथा उससे बचने के उपाय के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया। अंत में डीआईजी ने थाने पर ही सभी राजपत्रित अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र

द्वारा लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण,विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया।