उप जिला अधिकारी तान्या सिंह ने की भूमाफियाओं पर कार्रवाई

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी

तहसील क्षेत्र पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा आबादी नंबर 54 जो भू माफियाओं द्वारा ग्राम समाज की संपत्ति पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मठ रिसीवर हरिप्रसाद एडवोकेट द्वारा 28 फरवरी 2023 को एक प्रार्थना पत्र माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को आईजीआरएस के द्वारा किया गया था कि लोधेश्वर बाबा की शिवलिंग का चढ़ा हुआ जल बाहर निकलकर आबादी नंबर 54 तालाब में आता है उस भूमि को भू माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण रियाज पुत्र कल्लू, व आदि लोगों द्वारा किया जा रहा है उसको तत्काल रुकवाने का प्रार्थना पत्र दिया था और हमारे नेशनल खबर9 में खबर प्रकाशित होने के बाद उप जिलाधिकारी तान्या सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेकर 142 A की धारा के तहत कार्रवाई करने के आदेश पारित किया है।
अब देखना यह है की उप जिला अधिकारी रामनगर के आदेशों को भू माफियाओं द्वारा पालन किया जाएगा या फिर इनके आदेशों को दरकिनार करते हुए भूमाफिया द्वारा निर्माण कार्य जारी रहेगा।