लखनऊ: राजधानी के प्रमुख बाजारों में अमीनाबाद का नाम सबसे प्रमुख है। इसी अमीनाबाद बाजार में पड़ता है मुमताज मार्केट। बताया जा रहा है कि इस मार्केट के ध्वस्तीकरण के आदेश पहले ही हो चुका है। उसके बाद विशेष समुदाय की दुकान होने के चलते अभी तक इस पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई एलडीए नहीं कर रहा है।
हिन्दू महासभा ने एलडीए के अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुये सोमवार को एक बार फिर शिकायत की है। जिसके बाद एलडीए की तरफ से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। दरअसल, हिन्दू महासभा की तरफ से एलडीए उपाध्यक्ष को दिए पत्र में कहा गया है कि अमीनाबाद में स्थित मुमताज मार्केट है, उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी अवैध मोर्कट बना ली गयी है, जिसमें विगत दिनों भीषण आग भी लग गयी थीं। जिसके बाद इस मार्केट की जाचं हुई और एलडीए ने इस अवैध भी घोषित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उमेशपाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बेटे अली को रिमांड पर ले सकती है पुलिस, होगी पूछताछ
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने आरोप लगाते हुये कहा कि इस मार्केट में करीब तीन हजार दुकाने हैं। खास बात यह है कि यहां पर सिर्फ मुस्लिम ही दुकान खरीद सकता है। हिन्दूओं को दुकान नहीं मिलती है। इसके लिए यहां पर पहले एक बोर्ड भी लगा था, जिसकी शिकायत हुई तब बोर्ड हटाया गया।
उन्होंने बताया कि एलडीए की तरफ से जल्द ही कार्रवाई करने के लिए कहा गया है, लेकिन देखना होगा की कार्रवाई होती है या नहीं।
उमेशपाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बेटे अली को रिमांड पर ले सकती है पुलिस, होगी पूछताछ