राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
नगर पंचायत टिकैतनगर के महादेव धर्मशाला के नीचे स्थित एक दुकान में झोलाछाप डॉक्टर से दांत दर्द का इलाज कराने आए युवक को इंजेक्शन लगाते ही युवक की हालत बिगड़ गयी। युवक की हालत गंभीर देखकर परिजन युवक को लेकर सीएचसी टिकैतनगर लेकर भागे। सीएससी पहुंचकर जब परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया तब मौके पर मौजूद रहे डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर सी.आर.धर पर युवक की जान लेने का आरोप लगाया। परिजनों ने टिकैतनगर कोतवाली पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै। सूत्रों की माने टिकैतनगर सीएससी अधीक्षक की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टर फल फूल रहे है। कई बार शिकायतों के बावजूद भी कार्रवाई नही होती। पूर्व में भी इस तरीके की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग कुंभकरण की नींद सोया रहता है।