संवाददाता उग्रसेन सिंह ।
परसपुर गाज़ीपुर।
भुडकुडा थाना क्षेत्र के परसपुर गांव निवासी शमशेर सिंह (उम्र 60 वर्ष) पुत्र पारस सिंह ग्राम परसपुर कि अचानक लूज मोशन होने से तबियत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा तबीयत बिगड़ी देखकर जखनिया सी एच सी पर इलाज हेतु शाम बुधवार 23 अप्रैल 2025 को रात में इलाज हेतु ले गए की चिकित्सक से बिना संपर्क हुए ही देहांत हो गया परिजन उसके बाद भी चिकित्सा से संपर्क किया उनके द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि उनकी मृत्यु हो गई है स्वर्गीय शमशेर सिंह एक मिलनसार तथा मृदुल स्वभाव के व्यक्तित्व के धनी थे अपने पीछे एक पुत्री और पुत्र दोनों वैवाहिक है तथा पत्नी नाती पोता पोती एक भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं शमशेर सिंह की आपातकालीन मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में पड़ा हुआ है भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस विषम परिस्थिति में दुख सहने की ताकत प्रदान करे अस्मशान घाट पर परिवार पाटीदार तथा ईस्ट मित्रों का ताता लगा रहा। इनके इकलौते पुत्र टिंकू द्वारा मुखाग्नि दी गई