रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी)

थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर-फ़तेहपुर मार्ग स्थित बुढ़वल जंक्शन रेलवे पुल के नीचे रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। शव मिलने के बाद वहां पर मौजूद राहगीरों में हड़कंप मच गया और युवक का शव को देखने के लिए वहां पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी।

सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग तीस वर्ष आँकी गयी है।

पुलिस मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने में युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है।