शारदा सहायक नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

स्थानीय समाचार

दरियाबाद बाराबंकी
दरियाबाद थाना क्षेत्र के चमरौली नहर कोठी पर शारदा सहायक नहर में एक तीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव फंसा दिखाई दिया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी। मौके पर अलियाबाद चौकी इंचार्ज प्रवीण मिश्रा और पुलिस टीम ने शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूचना पर पहुंचे दरियाबाद थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि चमरौली नहर कोठी के गेट में शव के फंसे होने की सूचना मिली थी। शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख़्त नही हुई है और शव करीब दस दिन पुराना है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील समाधान दिवस