सरयू नदी में मिला पांच दिन से लापता युवक का शव, परिजनों ने लगाई हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

स्थानीय समाचार

सोनू मौर्य
टिकैतनगर बाराबंकी
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के अतरसुइया में शनिवार को सरयू नदी में एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगो की मदद से शव को निकाला गया। शव की शिनाख्त अरुवा मजरे भुडवा निवासी 25 वर्षीय रोहित तिवारी के रूप में हुई। मृतक रोहित बुधवार से लापता था जिसकी गुमसुदगी सूचना परिजनों ने टिकैतनगर थाना पर दर्ज कराई थी। मृतक का एक बेटा और एक बेटी भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता उमाशंकर तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया है।