बाराबंकी: थाना कुर्सी अंतर्गत घर से खेत जाने को बता कर निकले युवक का शव उसी के खेत के बगल नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। इधर युवक के काफी देर घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज बीन शुरू कर दी। जिसमे परिजन युवक की तलाश करते हुए खेत पहुंचे तो वहां पास के नाले में पड़े युवक के शव को देख कर हक्का-बक्का रह गए। यहां मृतक के गले में रबड़ की रस्सी का फंदा देखकर परिजनों ने युवक की हत्या की शंका जताई। आनन-फानन में परिजनों ने थाना कुर्सी एक शिकायती पत्र देकर घटना के खुलासे की मांग कि है।
थाना कुर्सी के ग्राम खरहानी गांव निवासी अनिरुद्ध यादव (28) पुत्र शिवप्रसाद यादव सोमवार की शाम 7 बजे घर से खेत जाने की बता कर निकला था। जिसके काफी समय बीत जाने पर देर रात 9 बजे पिता ने अनिरुद्ध के घर वापस न आने पर उसे फोन किया। जिसपर बार बार रिंग जाने के बावजूद भी अनिरुद्ध का फोन उठ नही रहा था। जिससे परेशान परिजनों युवक की तलाश करते हुए गांव के बाहर खेत के समीप पहुंचे। तो खेत के बगल नाले में अनिरुद्ध का शव पड़ा देख अचंभित रह गए। परिजनों के मुताबिक मृतक की हत्या रबड़ की रस्सी से की गई है। परिजनों ने थाना कुर्सी में युवक की हत्या की शंका जताते हुए एक शिकायती पत्र देकर कारवाही की मांग कि है। पुलिस को दिए गए बयान में परिजनों ने बताया कि खेत जाने से पहले मृतक के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। जिसके बाद अनिरुद्ध खेत के बगल नाले में मरा हुआ पड़ा मिला।