राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बघौरा गांव में शुक्रवार की सुबह ग्रामीण जब खेत की ओर निकले तो उन्होंने गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ युवक का शव देखा। सूचना पाकर पूरा गांव एकत्र हो गया। शव की शिनाख्त अम्बौर गांव के निवासी एक युवक के रूप में हुई।
परिजनों ने नहीं लगाया कोई आरोप
बघौरा गांव के लोग शुक्रवार की सुबह खेत जाने के लिए निकले तो देखा गांव के बाहर रमेश के धान के खेत में नीम के पेड़ से एक युवक का शव गमझे के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पूरा गांव एकत्र हो गया। उसकी पहचान शिवराज (20) पुत्र गिरजा शंकर कश्यप निवासी अम्बौर के रूप में हुई। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन भी पहुंचे और शव को फांसी पर लटका देख चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर मौजूद दरोगा ने बताया कि पिता गिरजा शंकर ने तहरीर में किसी पर कोई आशंका जाहिर नहीं की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।