फांसी के फन्दे से लटकता मिला संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग का शव

CRIME

नीरज  शुक्ला

रामनगर बाराबंकी

थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत विछलखा के बाग में एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिछलखा निवासी रामकिसुन का 14 वर्षीय पुत्र नरेंद्र (छंगू) शुक्रवार की शाम अचानक लापता हो गया देर रात तक जब घर वापस नहीं लौटा तो उनके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन नरेंद्र का कुछ भी पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह गांव के पास स्थित एक बाग में कुछ बच्चे बकरी चराने गए थे। अचानक उनकी नजर पेड़ पर फाँसी के फंदे से लटके शव पर पड़ी जिसको देखकर भयभीत हो गए। और शोर मचाना शुरू कर दिया अचानक शोरगुल सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। मृतक के परिजन यह दृश्य देखकर विलख पड़े। घटना की जानकारी रामनगर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी करने के पश्चात लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।