*काठगोदाम थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव*

Breaking

उत्तराखंड….

संवाददाता.. ईश्वर सिंह 

उत्तराखंड:. हल्द्वानी के काठगोदाम थाना छेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक सव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। वही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के नजदीक जंगल में एक शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया काठगोदाम पुलिस ने जब को कब्जे में लेकर उसे सब विच्छेदन गृह भेज दिया शव के सड़ा गला अवस्था में मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। संदर्भ में काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 साल के आसपास है पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब पांच बजे काठगोदाम पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास लगभग 125 मीट के अंदर लाश पड़ी है। पुलिस आनन-फानन में पहुंचीइस सूचना पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया। शव दो से तीन सप्ताह पुराना माना जा रहा है। शव के पास एक नुवान की शीशी भी पड़ी मिली। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।