दबंगो ने की युवक की पिटाई, दी जातिसूचक गालियां

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
दरियाबाद बाराबंकी
दरियाबाद थाना के पुलिस चौकी अलियाबाद अंतर्गत गुलचप्पा कलां में दबंगो ने एक दलित युवक को लहूलुहान कर दिया, साथ ही जातिसूचक गालियां भी दी। गुलचप्पा कलां निवासी प्रेमकुमार रावत ने दरियाबाद थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि रविवार शाम वह अलियाबाद चौराहा से सामान लेकर अपने घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में पहले से छिपे अखिलेश पुत्र तिलकराम एवं राजेन्द्र पुत्र रमेश ने धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। साथ ही जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए भाग गए। राजेन्द्र ने थाना दरियाबाद में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।