नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
आदर्श नगर पंचायत रामनगर मोहल्ला धामेड़ी-4 के निवासी केंद्रीय पुलिस बल अरुणाचल प्रदेश में तैनात सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत निर्मल त्रिपाठी का संक्षिप्त बीमारी के चलते बीते सोमवार को इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था।
जिनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ बैकुंठ धाम रामनगर में किया गया।
केंद्रीय रिजर्व बल के जवानों ने गॉड ऑफ़ ऑनर देते हुए उन्हें अंतिम सलामी दी।
इस दुखद मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट जशवीर सिंह क्षेत्राधिकारी व इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में कस्बा वासी व पारिवारिक जनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। दिवंगत त्रिपाठी अपने पीछे पत्नी रेखा तथा दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं।