आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)
जमानियां (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां क्षेत्र के गंगा नदी से होकर वाराणसी के लिये गुजरा गंगा विलास क्रूज, देखने के लिए जुटी लोगों की भीड़। बता दें की कोलकाता से 30 विदेशी सैलानियों को लेकर गंगा नदी के रास्ते वाराणसी को जाने वाला गंगा विलास क्रूज जमानियां क्षेत्र के बहलोलपुर, सब्बलपुर, जीवपुर, मतसा, रघुनाथपुर , बलुआ घाट, बड़ेसर, चक्काबाँध होते वाराणसी के लिए रवाना हुआ। गंगा विलास क्रूज के जमानियां गंगा नदी से होकर गुजरने की जानकारी होते ही इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और लोग अपने अपने फोन के कैमरे से क्रूज को कैमरे में कैद करने लगे। हालांकि क्रूज में सवार सैलानी गाजीपुर के लार्ड कार्नवालिस का मकबरा देखने के बाद पर्यटन की बसें सभी को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गई थी।