घने कोहरे के कारण ट्रेन लेट प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड।
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी मण्डल ब्यूरो
दुल्लहपुर गाजीपुर।घने कोहरे कारण ट्रेनों का स्पीड कम होने से समय से ट्रेन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाने से बहुत से यात्रियों को परेशानी हो रही है। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर मऊ,आजमगढ़, ग़ाज़ीपुर के दूर दराज के यात्री सफर तय करते हैं।लेकिन ट्रेनों के लेटलतीफी के चलते यात्री ट्रेन का घण्टो प्रतीक्षा कर रहे हैं। गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली दादर एक्सप्रेस 6 घंटे लेट से जा रही है ।वहीं भटनी से वाराणसी सिटी जाने वाली डेमू पैसेंजर गाड़ी भी 1 घंटे विलम्ब से चल रही है। जिसके चलते लोगों काफी समस्या हो रही है । घने कोहरे के चलते ट्रेन और बस यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी समस्या हो रही है।