भाकपा माले ने रामलीला मैदान में किया धरना प्रदर्शन

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)

जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा माले ने रामलीला मैदान जमानियां में भरी हुंकार। बता दें की अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में पुलिस उत्पीड़न, क्षेत्र में बढ़ रहे। अपराध सहित दस मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें दोपहर बाद धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम भारत भार्गव को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने मांग पत्र सौंपा और चेताया कि मांग पूरा नहीं हुआ तो फरवरी माह में विशाल आंदोलन किया जाएगा। जिसपर एसडीएम ने नियमानुसार मांगो को पूरा करने का आश्वाशन दिया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के केंद्रीय कमेटी सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने आरोप लगाया कि जमानियां की पुलिस दमन और उत्पीडन का पर्याय बन गई है। मोहम्मदपुर के किसान नेता रूदल कुशवाहा का 11 बार शांति भंग में चालान करना, डिग्री कालेज के छात्र विद्यांशु कुशवाहा को मारने पीटने वाले प्रोफेसर के विरुद्ध भी कोई कार्रवाई न करना, भैदपुर में पुलिसिया तांडव का गवाह बने 26 गरीबों को फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देना, मदनचंद मुसहर के हत्यारे को गिरफ्तार न करना आदि घटनाओं में पुलिस की गुंडा गर्दी चरम पर है। एसडीएम और सीओ जमानियां पुलिस की गुंडागर्दी पर रोक लगाने के बजाय मनोबल बढ़ा रहे है।