गाजीपुर
Nk9:पुनित कुमार त्रिपाठी
देवकली ब्लाक का भ्रष्टाचार उजागर मनरेगा मास्टर रोल में बन रही श्रमिकों की फर्जी हाजिरी
ग्राम प्रधान और सचिव सुधीर कुमार यादव के मिली भगत से हो रही मनरेगा मास्टर रोल में धांधली
धरातल से नदारत मजदूरों की कागजों में हो रही उपस्थित
गाजीपुर। देवकली विकासखंड अंतर्गत बसुपुर ग्राम सभा में मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ मनरेगा के मास्टर रोल में उपस्थित हो रही है। दरअसल मामला बीते 13 जनवरी को बासुपुर ग्राम सभा में एक पोखरी की खुदाई और सफाई के लिए करीब 12:00 के आसपास 58 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाकर अपलोड कर दिया गया था वहीं करीब 12:45 पर धरातल पर एक भी मजदूर नहीं पाए गए। अब सवाल तो यह उठता है कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार किसके सह पर हो रहा है फिलहाल मामला उजागर होने के बाद खंड विकास अधिकारी ने मास्टर रोल जीरो करने की बात कह रहे हैं जब जीपीएस लोकेशन का फोटो और वीडियो खंड विकास अधिकारी देवकली को दिखाया गया तो उन्होंने मीडिया को अस्वस्थ किया कि बहुत जल्द इसकी जांच करके कार्रवाई करेंगे। आपको बताते चलें कि विगत कुछ दिन पहले इस पोखरे पर आरजीआरएस डाला गया था ।जिसमें मनरेगा के उच्च अधिकारी द्वारा जांच किया गया था और कार्य को रोका गया था लेकिन प्रधान और सचिव सुधीर कुमार यादव की मिली भगत से मास्टर रोल लगाकर फर्जी तरीके से भुगतान करने का प्रयास किया गया। मामला वीडियो देवकाली के संज्ञान में आते ही जांच के लिए टीम लगा लगा दिया गया अब देखना है कि इस भ्रष्टाचार में सचिव सुधीर कुमार यादव व ग्राम प्रधान के ऊपर किस तरह की कार्रवाई वीडियो देवकाली के द्वारा की जा रही है
वर्जन
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है मामले का जांच करके ग्राम प्रधान और सचिव के ऊपर उचित कार्रवाई करेंगे और मास्टर रोल को बहुत जल्द जीरो कर दिया जाएगा