नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के इशारे पर चल रहा बंदरबांट का सिलसिला, भ्रष्टाचार चरम पर
Oplus_16908288
कटरा मेदिनीगंज नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य में लगा भ्रष्टाचार का आरोप
प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ के कटरा मेंदनी गंज नगर पंचायत में विकास कार्य में जमकर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी, अनियमितता चल रही है, विकास कार्य में घटिया ईट और निर्माण समाग्री का इस्तेमाल हो रहा है, विकास कार्य में चल रहे भ्रष्टाचार और अनियमितता को लेकर कमीशनखोरी की चर्चा चल रही है कटरा मेंदनीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों का कहना है नगर पंचायत में ईओ और जेई की मनमानी से जनता परेशान हैं विकास कार्य में भ्रष्टाचार से जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है नगर पंचायत में जल निकासी के लिए बनाएं गये अधिकतर नाली में अनियमितता हुई है जिससे चार से छह माह में नाली टूट गयी है और पानी सड़क और मोहल्ले में बह रहा है, नगर पंचायत में ज्यादातर काम में भ्रष्टाचार से जनता की समस्या बढ़ती जा रही है इंटर लॉकिंग और आरसीसी रास्ते उखड़ने लगे हैं जनता की शिकायत सुनने को नगर पंचायत के लोग तैयार नहीं है क्योंकि ईओ और जेई के साथ साथ कुछ खास लोगों ने नगर पंचायत पर कब्जा जमाए बैठे हैं जिनकी पकड़ ऊपर तक है इसलिए नगर पंचायत के भ्रष्टाचार पर कारवाई नहीं हो रही है।