बीईओ के खिलाफ शुरू हुई भ्रष्टाचार की जांच

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: हैदरगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। महानिदेशालय से गठित टीम इसकी जांच करेगी। यह टीम एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार साबित होने पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

यूपी BJP की नई टीम का गठन, बदले गये सभी 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष

 

उच्च स्तरीय शिकायत में बीईओ पर उगाही के आरोप हैं। गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के नाम पर खेल होने के आरोप भी हैं। बीएसए संतोष देव पांडेय ने बताया कि जांच के आदेश होने की बात संज्ञान में हैं। जो टीम गठित हुई है, वह सीधे शासन को अपनी रिपोर्ट देगी।