गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का कहर, 130 नए मामले…एक्टिव मरीजों की संख्या अब 464

HEALTH

नोएडा (उप्र): गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले पाए गए, जो इस साल में संक्रमितों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या हैं। जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को संदिग्ध रोगियों के 1,872 नमूनों की जांच की, जिनमें से 130 संक्रमित पाए गए हैं।

अमरनाथ यात्रा: एक जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 62 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए। कुमार ने बताया कि जनपद में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 464 हो गई है, जिनमें से 14 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है और बाकी मरीज अपने घरों में पृथक-वास में हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और इस वर्ष कोरोना वायरस से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। कुमार ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

अमरनाथ यात्रा: एक जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा