खेत की मेड़ बनाने को लेकर हुआ विवाद, आठ माह की गर्भवती महिला और उसके पति को पीटा

CRIME

बाराबंकी: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में खेत की मेड़ बनाने को लेकर विवाद हो गया। रविवार को हुई इस घटना में एक आठ माह की गर्भवती महिला को कुछ लोगों ने पीट दिया।घटना छतवारा निवासी मुकेश के खेत पर हुई। मुकेश के चाचा सत्तू ने तीन साल पहले अपना खेत गांव के सुरेश को बेच दिया था। रविवार को सुरेश, राम सरन, जग्गू, मनीष और अन्य लोग मुकेश के हिस्से वाली जमीन में दो-तीन हाथ आगे बढ़कर मेड़ बना रहे थे।मुकेश ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। मुकेश की पत्नी दिव्या (26 वर्ष) पति को बचाने दौड़ी। आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा और लात-घूसों से पीट दिया।

पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर महिला को भेजा सीएचसी

परिजन दिव्या को साइकिल पर लेकर पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर भेजा। वहां डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।पीड़िता ने कोतवाली मोहम्मदपुर खाला में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

आम के पेड़ से लटका मिला किसान का शव, जमीन बेचने के बाद परिवाद में हुआ था विवाद