नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
बुढ़वल में बने विधुत अधिशासी अभियंता कार्यालय पर संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।संविदा कर्मचारियों के खंड अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि हम सब अपने वेतन को लेकर धरना दे रहे है,हम लोगो को काफी समय से वेतन न मिलने की वजह से आर्थिक जीवन मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सरडा मैसर्स ओरियन कंपनी द्वारा लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है समय से संविदा कर्मियों का वेतन नही दिया जा रहा है।जनपद के अधिकारी संविदा कर्मियों से अनुरक्षण कार्य राजस्व वसूली,डिश कनेक्शन, जले ट्रान्सफार्मर बदलने का कार्य को सहयोग में लेते है लेकिन जब वेतन की बात आती है तो कोई भी जवाब संतोषजनक नही होता है।
इसी कारण वश आज हम लोग इक्कट्ठा होकर कार्य बहिष्कार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है।जब तक हम लोगो का वेतन नही मिलता है तब तक हम लोग इसी तरह धरना देते रहेंगे।
इस धरने के दौरान नवाब हुसैन, कमलेश, पवन, शारदा प्रसाद, शैलेन्द्र, पृथ्वी, नीलू,अकबर, रंजीत यादव,अभिषेक सोनी, हिमांशु तिवारी और भी तमाम लोग मौजूद रहे।