बाराबंकी
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड हरख के राजस्व ग्राम नानमऊ में निर्मित पानी की टंकी गांव के हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पेय जल पहुंचाने की दिशा में ये योजना मील का पत्थर साबित होगी।
ये सिर्फ एक पानी की टंकी ही नही बल्कि, ग्रामवासियों के स्वास्थ, गरिमा और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया मजबूत कदम है।
जिस प्रकार आजादी से पहले कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी, उसी तरह आज हर नागरिक को स्वच्छ जल, शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार जैसे बुनियादी अधिकार दिलाने के लिये कार्य कर रही है।
दो करोंड़ पैंतालिस लाख इकत्तीस हजार की लागत से बनी ये पानी की टंकी गांव के हर घर को पानी पहुंचायेगी और हमारी माँ बहनों को दूर दराज से पानी लाने की समस्या से निजात मिलेगी। और ग्रामवासियों को स्वच्छ जल मिलेगा जिससे स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं से निजात मिलेगी।
उक्त उद्वगार स्थानीय सांसद तनुज पुनिया ने आज विकास खण्ड हरख के ग्राम नानमऊ में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) विभाग द्वारा दो करोंड़ पैंतालिस लाख इकत्तीस हजार रूपये की लागत से बनी पानी की टंकी का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासियों के बीच व्यक्त किये।
विकास खण्ड हरख के ग्राम नानमऊ में पानी की टंकी के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से स्थानीय सांसद तनुज पुनिया, अधिशासी अभियंता जल निगम, अमित कुमार, सहायक अभियन्ता आशीष कुमार त्रिवेदी, अवर अभियन्ता श्रीमती कीर्ती त्रिवेदी, अनुबंधित फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कटारिया, ग्राम प्रधान सुधीर वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य रामानुज यादव, रामहरख रावत, अजीत वर्मा, पूर्व प्रधान हरख अन्ना वर्मा, प्रेम वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, रामशंकर रावत, जसवंत वर्मा, आकाश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, तथा ग्रामवासी मौजूद थे।
उक्त अवसर पर स्थानीय सांसद तनुज पुनिया को जल निगम के अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र डालकर सम्मानित किया गया।