समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना बना भ्रष्टाचार का अड्डा

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती की रिपोर्ट..

मोहम्मदाबाद गोहना मऊ से..

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सोमवार को मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दर्जनों आशा कार्यकर्तियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आशा कार्यकर्तियों ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामबदन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आशा कार्यकर्तियों का कहना है कि उन्हें कई महीनों की मेहनत के बाद मात्र 2,000 रुपए का भुगतान किया गया है। मानदेय मांगने पर अधीक्षक उन्हें अकेले में बुलाकर अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होने उचित कार्रवाई की मांग करते हुये बताया कि पुलिस में शिकायत के बाद अधीक्षक ने माफी मांगी, लेकिन उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। आशा कार्यकर्तियों ने स्पष्ट किया कि वे ऐसे अधिकारी के साथ काम नहीं कर सकतीं। बताया कि हर साल मार्च तक मिलने वाला मानदेय इस बार 15 अप्रैल तक भी नहीं मिला। जब इस बारे में पूछा गया तो अधीक्षक ने कहा कि सारा पैसा कुंभ में खर्च हो गया।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने समय पर मानदेय भुगतान और सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामबदन के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। कहा कि आये दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कमियां पाई जाती हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है।