पयागपुर | बहराइच गोंडा रोड पर स्थित शिवदहा मोड़ से आगे टेलीफोन एक्सचेंज के सामने रोडवेज बस और गन्ना लदी ट्राली की हुई टक्कर शाम करीब 7:30 मिनट पर जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई तथा जब यह टक्कर हुई तो मौके से रोडवेज ड्राइवर भाग निकला उसके बाद में सूचना मिलते ही पयागपुर पुलिस तुरंत ही पहुंचकर चोट खाए लोगों को रोडवेज बस से निकाल करके अलग कराया गया और उनको दूसरे रोडवेज की बस में बैठा करके सभी यात्रियों को गंतव्य को रवाना कर दिया गया | बताते चलें कि गन्ना लदी ट्राली जो कांटे से वजन करा कर के लौट रही थी वह रोडवेज की जोरदार टक्कर से टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में बनी खाई में जा गिरी | सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गन्ना लदी ट्राली के मालिक लल्लू सिंह झाला इमलिया गंज की है| समाचार लिखे जाने तक रोडवेज बस को हटाने की कोशिश की जा रही है आवागमन को सुचारू रूप से बाधा रहित बनाने का प्रयास किया जा रहा है |