सीएम योगी 6 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन, चार हजार से ज्यादा को मिलेगी नौकरी

Agriculture Breaking BUSINESS PRESS RELEASE REGIONAL विज्ञापन स्थानीय समाचार

प्लांट से 4,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके अलावा, यह ग्रीन एनर्जी के रूप में नई पहचान देने वाला प्रोजेक्ट साबित हो

गीडा में देश का बड़ा एथेनॉल प्लांट तैयार

केयान डिस्टिलरी के प्रबंध निदेशक विनय सिंह के अनुसार, इस प्लांट में चावल और मक्का से एथेनॉल बनाया जा रहा है. पहले चरण में 3 लाख लीटर प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता शुरू हो गई है. तीन चरणों में विस्तार के बाद यह क्षमता बढ़कर 10 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाएगी. इस प्लांट में बनने वाले एथेनॉल की बिक्री के लिए इंडियन ऑयल के साथ पहले ही करार हो चुका है.
इस प्लांट से 4,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इसके अलावा, यह ग्रीन एनर्जी के रूप में गोरखपुर को नई पहचान देने वाला प्रोजेक्ट साबित होगा.
गीडा के सेक्टर-26 में 1200 करोड़ रुपये की लागत से बना एथेनॉल प्लांट पूरी तरह तैयार है. यह प्लांट मेसर्स केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड का है. इसका शिलान्यास 12 अगस्त 2023 को सीएम योगी ने किया था और अब यह उत्पादन के लिए तैयार है.
उत्तर प्रदेश देश में एथेनॉल उत्पादन में नंबर-1 राज्य बन चुका है और अब गोरखपुर को इसका बड़ा केंद्र बनाने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जिले में तीन बड़े एथेनॉल प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. इनमें से पहला गीडा (गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट अथॉरिटी) में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री के हाथों होगा.