बरेली: जंगल सफारी की मांग पर बोले सीएम योगी.. सफारी के लिए जमीन तलाशें

स्थानीय समाचार

बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में बरेली मंडल के सांसद और विधायकों के साथ विकास कार्यों पर बात की। जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र की दिक्कतों की जानकारी ली और विकास कार्य प्रमुखता से कराने पर जोर दिया। बरेली में जंगल सफारी या चिड़ियाघर बनाने के लिए वनमंत्री डा. अरुण कुमार और विधायक संजीव अग्रवाल ने मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने जमीन तलाशने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से इन्वेस्टर समिट में जुटने के लिए कहा। कहा कि 10-12 फरवरी को ”ग्लोबल इन्वेस्टर समिट” का आयोजन है। 2027 तक प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में यह इन्वेस्टर्स समिट सहायक होगा। हाल के दिनों में कुछ जनपदों ने जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर अपने जनपद में हजारों करोड़ के निवेश प्राप्त किए। ऐसा ही प्रयास बरेली मंडल में होना है। जनप्रतिनिधि जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट को नेतृत्व दें। हर जनपद में संभावनाएं हैं। सांसद-विधायक अपने क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासीजनों से संवाद-संपर्क बनाएं। उन्हें प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों, सेक्टोरल पॉलिसी की जानकारी दें। निवेश के लिए प्रोत्साहित करें। स्थानीय विश्वविद्यालय/ महाविद्यालयों/पॉलिटेक्निक/आईटीआई में युवाओं के बीच इन पर परिचर्चा कराएं।

धर्मेंद्र कश्यप ने चौकीदार रेलवे क्रॉसिंग के बीच ओवरब्रिज को मांगा बजट
आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री के समक्ष फरीदपुर के चौकीदार वाली रेलवे क्रासिंग के बीच बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण को बजट मंजूर कर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग रखी। कहा कि बुखारा से फरीदपुर मार्ग की सड़क बेहद खराब है। जिसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से की जा चुकी है। इसके बावजूद जर्जर सड़क ठीक नहीं करायी गई। धर्मेंद्र कश्यप सीएम को बताया कि किसान काफी वर्षों से आंवला में चीनी मिल लगवाने की मांग उठा रहे हैं। चीनी मिल आंवला में बनने से हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।

सीएम ने सांसद से पांच करोड़ तो विधायक से तीन करोड़ के प्रस्ताव मांगे
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मिलकर जिले में एम्स बनने की मांग दोहराने के साथ साथ जिले के विकास के लिए यहां जंगल सफारी या चिड़ियाघर बनाने की मांग भी रखी। मुख्यमंत्री ने जमीन तलाशकर इसका प्रस्ताव भेजने की बात कही। मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों से पांच करोड़ और विधायकों से तीन करोड़ के प्रस्ताव भी देने को कहा है ताकि त्वरित विकास योजना के क्षेत्र में रुके हुए कार्य कराए जा सकें।

विधायक ने चौपुला के अटल सेतु के लिए रुकी धनराशि जारी नहीं होने से निर्माण कार्य रुकने की बात मुख्यमंत्री को बताई। कहा 12 करोड़ रुपये की राशि मिल जाए तो निर्माण कार्य शुरु होकर शीघ्र पूरा हो जाए। उन्होंने गन्ना मिल और पराग फैक्ट्री के बीच एक बस अड्डा, सुभाषनगर वीरभट्टी में मलिन बस्ती बहुल्य क्षेत्र में 30 बेड का अस्पताल बनाने की मांग रखी।

विधायक ने कहा शहर में आयुर्वेद अस्पताल घनी बस्ती में आ गया है इसे खुले क्षेत्र में शिफ्ट किया जाए ताकि मरीज भी आसानी से पहुंच सके। उन्होंने आईटी पार्क और बहेड़ी के फूड पार्क में आ रही दिक्कतों को दूर कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर सहमति जताते हुए अपने पास दर्ज कर लिया है। साथ ही सभी सांसदों और विधायकों से कहा कि त्वरित विकास के तहत होने वाले कार्यों की सूची बनाकर दें ताकि क्षेत्र में काम कराये जा सके। सांसदों से 5 करोड़ और विधायकों से तीन करोड़ के कार्य के प्रस्ताव भी भेजने को कहा है। एक सप्ताह में सभी प्रस्ताव भेजने को कहा।