संवाददाता : रिंकू सिंह
मऊ : यूपी के हापुड़ में महिला अधिवक्ताओं के साथ हुए पुलिसिया दुर्व्यवहार को लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आंदोलनरत हैं। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन मऊ द्वारा आज भी कार्य बहिष्कार कर अध्यक्ष श्री शमसुलहसन एडवोकेट एवम महामंत्री श्री हरिद्वार राय एडवोकेट के नेतृत्व में धरना दिया गया। सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन मऊ ने हापुड़ के जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक का अविलंब स्थानांतरण तथा सी ओ को निलंबित किए जाने की मांग की है। अधिवक्ताओं की दूसरी मांग है की महिला अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। अधिवक्ताओं की तीसरी मांग है की अधिवक्ताओं पर प्रदेश भर में झूठी कहानी बनाकर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को स्पंज किया जाय। चौथी और पांचवी मांग में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने तथा हापुड़ की घटना में घायल अधिवक्ताओं को रुपए 25 लाख मुआवजा दिए जानें की मांग रखी गई है।
